छत्तीसगढ़

एन सी सी की परीक्षा में 125 परीक्षार्थियों ने भाग लिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

शाहजहांपुर : रविवार को इस्लामिया इण्टर कालेज, शाहजहांपुर में 25 UP बटालियन NCC शाहजहांपुर के तहत “A” प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 130 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 125 ने परीक्षा में भाग लिया,एन सी सी की इस परीक्षा में रेयाॅन इन्टरनेशनल स्कूल शाहजहांपुर, के0 वी0 1 शाहजहांपुर , सरदार पटेल हिन्दू इण्टर कालेज, शाहजहांपुर एवं एस आर एम इ0 का0 बीसलपुर(पीलीभीत) शाहजहांपुर के एन सी सी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। यह परीक्षा कमान अधिकारी विजय कुमार, IInd Officer एस पी सिंह,IIIrd Officer मुरलीधर, IIIrd Officer राहुल कुमार, केयरटेकर मि० मिनाक्षी, केयरटेकर अदिति, ट्रेनिंग जे सी ओ सुवेदार रणबीर सिंह, सुवेदार बुटा सिंह, नायव सुवेदार महेंद्र, हवलदार सरवन सिंह, हवलदार रघुवीर सिंह, कालेज के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट मोहम्मद अय्यूब एवं कार्यालय जूनियर सहायक रवि कुमार की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button