कोचीन शिपयार्ड में बन रही नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल शिप, पलभर में कर देगी दुश्मन का सफाया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोचीन : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड) ने भारतीय नौसेना के लिए 9805 करोड़ रुपये की लागत से छह नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल वेसल (NGMV) बनाने का एक बड़ा अनुबंध हासिल किया है। इन जहाजों की आपूर्ति 2027 से की जाएगी। राज्य के स्वामित्व वाले कोचीन शिपयार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, “जहाजों की प्राथमिक भूमिका दुश्मन के युद्धपोतों, व्यापारिक जहाजों और भूमि लक्ष्यों के खिलाफ युद्धक क्षमता प्रदान करने की होगी।”
शिपबिल्डर ने कहा कि इन जहाजों की आपूर्ति मार्च 2027 से शुरू हो जाएगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘एनजीएमवी एक ऐसा युद्धपोत होगा, जो इस तरह के उच्च गति और तेज मारक क्षमता वाले हथियारों से लैस होगा, जो रडार की नजर में धूल को भी मार सकेगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह युद्धपोत समुद्र में दुश्मन के जहाजों के खिलाफ एक शक्तिशाली हथियार साबित होगा.’
साथ ही, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक, मधु एस नायर ने कहा कि देश के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के सफलतापूर्वक निर्माण के बाद, शिपयार्ड NGMV का निर्माण करने का इच्छुक है। ये मिसाइल जहाज तेज रफ्तार और खतरनाक हथियारों से लैस होंगे। ये जहाज समुद्र और जमीन पर लड़ने में सक्षम होंगे। देश की नौसेना इन जहाजों का इस्तेमाल देश के तट की निगरानी और सुरक्षा के लिए भी करेगी।