'हम किसी संगठन से नहीं, बेरोजगार हैं...', गिरफ्तार नीलम ने बताया क्यों किया ये सब
लोकसभा की सुरक्षा में चूक के मामले में गिरफ्तार हुईं नीलम संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगा रही थी
दिल्ली : लोकसभा की सुरक्षा में चूक का बुधवार (13 दिसंबर) को बड़ा मामला सामने आया. पहले दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए. फिर इसी दौरान पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली केन लेकर दो लोगों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया.
दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था
देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले संसद भवन में बड़ी चूक का मामला सामना आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया।
संसद की कार्यवाही के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी एक बेंच से दूसरे बेंच पर रहे थे। भागते हुए एक शख्स ने जूते से स्पे निकाला, स्प्रे से पीला धुआं निकलने लगा। दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था।
13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले की बरसी मनाई गई। इस अवसर पर आज सुबह संसद परिसर में पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, समेत कई सांसदों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अप्रित की।
बेरोजगारी के कारण ये सब किया
दिल्ली पुलिस ने बताया कि संसद परिसर में प्रदर्शन करने वालों की पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. इस दौरान दोनों तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय, जय भीम और जय भारत के नारे लगा रहे थे।
नीलम को जब पुलिस ले जा रही थी तो उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण ये सब किया है. उन्होंने कहा, ”हम हकों की बात करते हैं तो लाठीचार्ज करके अंदर डाल दिया जाता है. टॉचर्र किया जाता है. हम स्टूडेंट हैं. हम किसी संगठन से नहीं हैं, बेरोजगार हैं. हर जगह हमारी आवाज को दबाने की कोशिश करते हैं. तानाशाही नहीं चलेगी. भारत माता की जय” ।