Ujjain Accident News: कुत्ते को बचाने के चक्कर में क्षिप्रा नदी में गिरी कार, मंगलनाथ मंदिर के पास हुआ हादसा
मंगलनाथ मंदिर के बाद एक कार के सामने कुत्ता आ गया और कार अनियंत्रित होकर क्षिप्रा नदी में जा गिरी. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
उज्जैन,Ujjain Accident News: शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर मंगलनाथ मंदिर के पास पुल से क्षिप्रा नदी में गिर गई। हालांकि, कार किनारे पर गिर गई और यात्री बच गए। कार में इंदौर निवासी ड्राइवर समेत प्रयागराज निवासी एक परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष सवार थे। क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कार के सामने कुत्ता आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि कपिल बाली अपनी बहन मोनिका मेहता और मौसी स्नेहा बाली के साथ इंदौर आया था
यहां से उसने बलराम भारले की कार किराए पर ली और शुक्रवार को उज्जैन आया। यहां सभी लोग काल भैरव मंदिर और सिद्धनाथ के दर्शन करने के बाद मंगलनाथ मंदिर की ओर आ रहे थे। इस दौरान क्षिप्रा नदी पर बने पुल परअचानक कुत्ता सामने आ गया. इससे कार अनियंत्रित हो गई और सीधे क्षिप्रा नदी में जा गिरी. हालांकि, कार किनारे पर ही गिर गई. इससे लोगों ने तुरंत उसे बचाया। इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया।
महिलाएं तोड़ रही थीं कार के शीशे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के नदी में गिरने के बाद उसमें सवार महिला-पुरुष घबरा गये. सभी लोग कार का शीशा तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन शीशा नहीं टूट रहा था. लोगों ने दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाला, जिससे गंभीर हादसा टल गया।