NSUI Protest IN Bhopal: इन मांगों को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने घेरा सीएम हाउस, कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने की बैरिकेडिंग
NSUI Protest IN Bhopal: मध्य प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने आज 15 जुलाई को सीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान किया है.....
भोपाल,NSUI Protest IN Bhopal : मध्य प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने आज 15 जुलाई को सीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान किया है. नीट पेपर लीक, नर्सिंग कॉलेज घोटाला, अग्निवीर, छात्रसंघ चुनाव को लेकर आज राजधानी भोपाल में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल होंगे. प्रदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ता सेना की पोशाक में नजर आएंगे. सैन्य वर्दी पहने कार्यकर्ता प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.एनएसयूआई के नेतृत्व में सीएम हाउस का घेराव की चेतावनी के बाद पुलिस और प्रशासन ने एनएसयूआई को रोकने की तैयारी कर ली है।
NSUI Protest IN Bhopal: नर्सिंग घोटाला समेत चार मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का किया जाएगा घेराव.
जिसके लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता पीसीसी से सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने बैरिकेडिंग कर दी है. इसके साथ ही एनएसयूआई को रोकने के लिए चौराहे पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है वहीं NSUI अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि चार मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें नीट की परीक्षा कराने वाली संस्था एनटीए को बैन किया जाये, नीट की परीक्षा पुनः कराई जाए। इसके साथ ही अग्निपथ योजना को बंद किया जाए, नर्सिंग घोटाले में शामिल दोषियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नहीं कराये जा रहे है, छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।.