दिल्लीमुख्य समाचार
Trending

Vinesh Phogat Returned To India: भारत लौटते ही विनेश फोगाट ने बयां किया दर्द, कहा- ‘ये ओलिंपिक मेडल बन गया है गहरा घाव’

Vinesh Phogat Returned To India: विनेश फोगाट, जो पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचीं और खेलों से पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं, कल भारत लौट आईं। यहां दिल्ली एयरपोर्ट....

नई दिल्ली,Vinesh Phogat Returned To India: विनेश फोगाट, जो पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचीं और खेलों से पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं, कल भारत लौट आईं। यहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. जब वह एयरपोर्ट से बाहर आईं तो उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। विनेश जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आईं तो अपनी मां से लिपट गईं और रोने लगीं. उनके स्वागत के लिए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे। विनेश का उनके गांव बलाली में भी फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

Vinesh Phogat Returned To India: बता दें कि, विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल को लेकर बात की।

विनेश ने कहा कि, ” मुझे जो प्यार और इज्जत मिली है वो 1000 गोल्ड मेडल से ज़्यादा है। यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है। इसे भरने में समय लगेगा लेकिन मैं अपने देश के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अभी कुछ नहीं कह सकती कि मैंने (कुश्ती) छोड़ दी है या जारी रखूंगी। हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। मैं अभी इसका (लड़ाई का) एक हिस्सा पार करके आई हूं। यह एक लंबी लड़ाई है, हम पिछले एक साल से इसे लड़ रहे हैं और यह जारी रहेगी।”

Vinesh Phogat Returned To India:  विनेश फोगाट का स्वागत करने पहुंचे बजरंग पुनिया ने कहा, ”विनेश एक चैंपियन हैं

इसलिए उनका स्वागत एक चैंपियन की तरह किया जा रहा है. मेडल मिलना या न मिलना किस्मत की बात है. लेकिन उन्होंने सड़क से लेकर मंच तक का जो सफर तय किया है उसे पूरे देश ने देखा है. विनेश का स्वागत करने पहुंची पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, ”आज बड़ा दिन है. विनेश ने भारत के लिए जो किया है, महिलाओं के लिए जो किया है वह अद्भुत है। ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button