दोनों आतंकवादियों के निशाने पर एक राजनेता था, स्पेशल सेल ने किया अरेस्ट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और संदिग्ध आतंकियों को किया अरेस्ट किया है। इनकी पहचान पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले जगबीर उर्फ जग्गा और गुरुप्रीत के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई हैं।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने दो बार नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी वहीं इन दोनों के निशाने पर एक राजनेता था इसके अलावा यह पंजाब में आतंकी वारदात की साजिश रच रहे थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया और दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इससे पहले भी दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह उर्फ संधू की हत्या के आरोप में गुरविंदर सिंह और उसके दो साथी संदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह को 9 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से एक खेत से आरडीएक्स, आईईडी, हैंड ग्रेनेड, 37 लाख रुपये, 634 ग्राम हेरोइन और हथियार बरामद किए गए थे।
(जी.एन.एस)