आप नेता ने की राजौरी में हुए आतंकवादी हमले की न्यायिक जांच की मांग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
राजौरी : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में हाल में हुए आतंकवादी हमले की न्यायिक जांच की मांग की है। हर्ष देव सिंह ने इस हमले में हुई कथित सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी तय करने के लिए यह मांग करते हुए रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन सुरक्षा के मोर्चे पर “पूरी तरह विफल” रहा है। दरअसल, राजौरी जिले के धांगरी गांव में एक जनवरी को आतंकवादियों ने तीन घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी थी और 14 अन्य लोग घायल हुए थे।
आम आदमी पार्टी की राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह ने पार्टी की ओर से एक बयान में कहा कि “सुरक्षा चूक” की जिम्मेदारी तय करने के लिए धांगरी हमले की न्यायिक जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सुरक्षा स्थिति से निपटने में पूरी तरह विफल रहा है। आप नेता ने कहा, ‘‘ उपराज्यपाल के नेतृत्व वाला प्रशासन केवल फर्जी नारे देने तक ही सीमित है और धांगरी नरसंहार सुरक्षा के मोर्चे पर उसकी विफलता का एक उदाहरण है।
(जी.एन.एस)