Amarwada By Election Result: अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा 3000 वोटों से जीती, समर्थकों में उत्साह
Amarwada By Election Result: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 जुलाई को अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमे....
छिंदवाड़ा,Amarwada By Election Result: अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी ने 3000 वोटों से जीत हासिल की है, बीजेपी की जीत की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. उपचुनाव की गिनती में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती की शुरुआत में कांग्रेस आगे चल रही थी, फिर 18वें राउंड के बाद अचानक बीजेपी आगे हो गई. दो ईवीएम खराब हो गईं. इसके बाद वोटों की गिनती रोक दी गई. चुनाव परिणाम की घोषणा रोकने ने नाराज कांग्रेस समर्थकों ने एसडीएम को घेरा। फिर गणना शुरू हुई। 17 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी की लीड बरकरार रही।
Amarwada By Poll: कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह ने पद से इस्तीफा दिया था
कमलेश शाह तीन बार के विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उपचुनाव हैं। हर्रई महल से वो ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा चुनाव में महल की प्रतिष्ठा जुड़ी है। वहीं आंचलकुंड धाम के सेवादार के बेटे और सोसायटी में सेल्समैन के पद से इस्तीफा देकर धीरन शाह कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे थे। भारतीय गोंडवाना पार्टी से देवीराम भलावी मैदान में रहे। पिछले चुनाव में उन्हें 15 हजार से अधिक मत मिले थे, लिहाजा चुनाव त्रिकोणीय रहा।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 79.74 प्रतिशत मतदान हुआ था
विधानसभा उपचुनाव में 79.74 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बीते लोकसभा चुनाव से 4 और बीते विधानसभा चुनाव से 9 प्रतिशत कम था, लेकिन बारिश और बोनी का सीजन होने के कारण ये मतदान प्रतिशत कम नहीं कहा जा सकता।
MP Assembly By-Poll Elections Result: भाजपा ने नहीं छोड़ी कोई कसर
भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा की ओर से सीएम मोहन यादव, मंत्री संपतिया उइके, प्रहलाद पटेल सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष शसमेत आधा दर्जन नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाले रखी थी।मोहन यादव ने तीन बार क्षेत्र का दौरा किया। वहीं संपतिया उइके तो अमरवाड़ा में ही डेरा डाले रहीं। वहीं संगठन से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा और तमाम नेता लगातार प्रचार में जुटे रहे।
नकुल नाथ को हार का सामना करना पड़ा था
लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद एक बार फिर कमल नाथ और नकुल नाथ ने अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार किया। वहीं दूसरी ओर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व विधायक सुखदेव पांसे और कई आदिवासी विधायकों ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया था।