सरगुजा
Trending

Ambikapur Mineral Branch fire: अंबिकापुर कलेक्टोरेट की खनिज शाखा में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरण जले

Ambikapur Mineral Branch fire: कार्यालय के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गये हैं. देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। अच्छी बात यह रही .

अंबिकापुर,Ambikapur Mineral Branch fire: जिला मुख्यालय बलरामपुर के कलेक्टोरेट कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित खनिज शाखा में आग लग गई। आग का पता सुबह चला जब कंपोजिट बिल्डिंग में रात्रिकालीन सुरक्षा कर्मचारी जागे। खनिज शाखा से धुआं उठता देख उन्होंने अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बुझाने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। तक खनिज शाखा के रिकार्ड रूम एवं स्थापना शाखा में रखे दस्तावेज ,कंप्यूटर,अलमारी जलकर खाक हो गए थे।कार्यालय के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गये हैं. देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। अच्छी बात यह रही कि आग अन्य विभागों के कमरों तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। बलरामपुर का खनिज विभाग भी अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में है। जिले में दर्जनों क्रशर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं.

Ambikapur Mineral Branch fire: पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में रेत के अवैध कारोबार के लिए भी बलरामपुर जिला सुर्खियों में था

जिले के नदी-नालों से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर नियम विरुद्ध भंडारण तथा ऊंचे दर पर उत्तर प्रदेश बेचने की शिकायतों पर जांच व कार्रवाई तक नहीं हुई थी। उन सब के बीच खनिज शाखा में आग लग गई। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलरामपुर स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय के कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित खनिज शाखा से सुबह करीब 5.30 बजे धुआं निकलता देख इसकी सूचना अधिकारियों एवं फायर ब्रिगेड के अमले को दी गई। फायर ब्रिगेड के दल ने कार्यालय के दो कमरों में लगी आग पर काबू पा लिया।

आग लगने का कारण शार्ट सर्किट

आग की चपेट में सामने के दो कमरे आए है। इनमें रिकार्ड रूम एवं स्थापना शाखा के दस्तावेज जले है।लेखा संबंधित दस्तावेज, कम्प्यूटर, अलमारी भी जल चुकी है। एकाध अलमारी में रखे कुछ दस्तावेजों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी साफ-सफाई व कार्यालय को व्यवस्थित करने के काम में लग गए है। एसडीएम अमित श्रीवास्तव ने कहा की कलेक्टोरेट के कर्मचारियों द्वारा सुबह जानकारी दी गई कि आग लग गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। आग पर काबू पा लिया गया है। जांच के बाद ही आग लगने के कारणों एवं नुकसान का पता चल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button