छत्तीसगढ़

मुर्गी पालन से अच्छी आमदनी हो रही है अनीता को

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

सूरजपुर : मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिससे कम पूंजी, कम समय, कम मेहनत और कम जगह में चालू किया जा सकता है ग्रामीण परिवेश में सफल एवं सुचारू मुर्गी व्यवसाय का संचालन कर अधिक आमदनी कमाई जा सकती है। आधुनिकतम मुर्गी पालन हेतु आज पशुपालन विभाग से बैक्यार्ड कुक्कुट इकाई वितरण योजना अंतर्गत लागत मूल्य का 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। ऐसी ही अनिता टोप्पो, आत्मज स्व0 बेनेदिक टोप्पो, ग्राम गोरखनाथपुर, विकासखण्ड़ सूरजपुर निवासी ने इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में बैक्यार्ड कुक्कुट योजनान्तर्गत 28 दिवसीय 45 चूजा पशुधन विकास विभाग सूरजपुर द्वारा प्राप्त किया। जिसका पालन पोषण करके 1000-1000 चूजे 3 बार पालन किया। जिससे मुझे 60000रू. की आमदनी की। वर्तमान में उनके पास 700 मुर्गियां है जिससे मुझे 150 नग देषी अण्डे प्रतिदिन प्राप्त हो रहे है। इसी प्रकार प्रतिमाह मुझे 10000 रू. से 15000 रू. की आमदनी हो रही है। ग्रामीण परिवेश के लिए बैक्यार्ड कुक्कुट इकाई एक लाभकारी योजना है।

Related Articles

Back to top button