इंडिया न्यूज़झारखण्ड

अधिवक्ताओं को ट्रस्टी कमिटी के बराबर पेंशन देने की घोषणा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

रांची : हेमंत सरकार ने झारखंड के वकीलों को सौगात दी। हेमंत सरकार ने अधिवक्ताओं को ट्रस्टी कमिटी के बराबर पेंशन देने की घोषणा की है। साथ ही सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख का सड़क दुर्घटना बीमा यानी अधिवक्ताओं की सड़क दुर्घटना में मौत पर 5 लाख का डेथ बेनिफिट देने पर सहमति जताई है।

दरअसल, मुख्यमंत्री आवास पर राज्य के अधिवक्ताओं के साथ सीएम हेमंत ने मुख्यमंत्री अधिवक्ता संवाद का कार्यक्रम किया। इस संवाद कार्यक्रम में राज्य भर से अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सीएम हेमंत के सामने अधिवक्ताओं ने अपनी कई मांगें रखीं, जिसमें से सीएम हेमंत ने अधिवक्ताओं की कई मांगों पर अपनी सहमति जताई है।

इसमें से एक अधिवक्ताओं को ट्रस्टी कमिटी के बराबर सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की है। साथ ही सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख का सड़क दुर्घटना बीमा यानी अधिवक्ताओं की सड़क दुर्घटना में मौत पर 5 लाख का डेथ बेनिफिट देने पर सहमति जताई है। वहीं, साथ ही दूसरे राज्यों की तरह ऐडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, हर जिले में मॉडल बार भवन कंप्लेक्स बनाने, अधिवक्ताओं के बच्चों की शिक्षा के लिए भी सरकारी मदद पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहमति जताई है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button