2024 में मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती का जन्मदिन रबिवार को पडरौना बुद्धा पार्क में मनाया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसपा के मण्डल जोन इंचार्ज सुरेशचंद्र भारती ने केक काट कर जन्मदिन का शुभारम्भ किया तथा धूमधाम से संगीतमय माहौल मे ‘आओ सब झूमो गाओ, जैसे बधाई गीत गाया गया ! अपने सम्बोधन में सुरेश चंद भारती ने कहा कि जन्मदिवस पर माया बहन को लाखो लाख बधाई बहना जियो हजारो साल नारी रत्न के रूप बहना मसीहा बनकर आई! देश की सारी हस्तियों में माया बहन का नाम है हिम्मत और साहस के कारण आयरन लेडी कहलाती है ! नामुमकिन कोई काम नहीं जो माया ठान लेती है आगे उन्होने कहा कि चलोगांव की ओर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में जन्मदिन मनाया गया है ! देश में गरीब पिछड़े व सम्बिधान खतरे में है बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन देश भर में खासकर उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ता जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। पार्टी की तरफ से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे गरीबों, मजदूरों और असहाय के बीच जाकर उनके विभिन्न रूप से सहायता करें।तथा बसपा सरकार की सभी योजना की जानकारी दे ! ताकि 2024 में देश का प्रधानमंत्री मायावती को बनाया जा सके ! इस अवसर पर बसपा नेता इलियास अंसारी, अमरजीत प्रसाद, कृष्णानंद पाण्डेय ,रामध्यान भारती, रबिन्द्र गौतम ,डा चंद्रिका प्रसाद, बीएच यादव ,कैफूल मजनू ,संदीप जायसवाल ,रामदरश कुशवाहा ,हरेन्द्र गौतम ने सम्बोधित किया !