रायपुर
Trending

Armed military Ceremonies: छत्तीसगढ़ में सशस्त्र सेना सम्मान समारोह शुरू, आज से दो दिनों तक सेना के वीर जवान दिखाएंगे करतब.

Armed military Ceremonies: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज से सशस्त्र बल समारोह शुरू हो गया है. 5 और 6 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी....

रायपुर,Armed military Ceremonies in Raipur:  राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज से सशस्त्र बल समारोह शुरू हो गया है. 5 और 6 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. भीष्म टी-90 टैंक समेत अन्य तोपें भी प्रदर्शित की जाएंगी।वहीं सेना के जांबाज सिपाही पैरा जंपिंग, मोटरसाइकिल स्टंट और घुड़सवारी में करतब दिखाएंगे। पैराड्रोपिंग भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि आयाेजन से पहले सैनिकों ने इसके लिए शुक्रवार को जमकर पूर्वाभ्यास किया।

गौरतलब है कि राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आज और कल होने वाले भव्य सैन्य प्रदर्शनी समारोह शुरू हो चु​की है। जिसमें भीष्म टी-90 टैंक, बीएमपी, एल-70, जेएडयू-23, स्ट्रेला और लोरोस शामिल हुए। आपको बता दें कि साइंस कॉलेज मैदान में सैनिको द्वारा खुखरी डांस और मिलेट्री बैंड का भी प्रदर्शन होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button