वर्ल्ड

सेना की वर्दी की ताकत ज्यादा या छात्रों की वर्दी की, POK में विरोध प्रदर्शन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

इन दिनों पाकिस्तान के हालात बेहद खराब चल रहे हैं। लोग भूख और गरीबी से जूझ रहे हैं। POK के उत्तरी इलाके गिलगित बाल्टिस्तान (GB) के लोग पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ मिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी से परेशान इस इलाके के लोग पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण नीतिओं से तंग आ गए हैं और अब भारत के साथ आने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि दशकों तक पाकिस्तान की सरकारों ने उनके साथ भेदभाव किया और उनके क्षेत्र का शोषण किया जा रहा । इस बीच जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट (JKSLF) के बैनर तले सैंकड़ों लोगों ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए JKSLF के शाहजेब खान ने कहा कि अब देखने का वक्त आ गया है कि सेना की वर्दी की ताकत ज्यादा है या छात्रों की वर्दी की है। उन्होंने छात्रों व लोगों की मांग न पूरी होने पर सरकार के खिलाफ चक्का जाम हड़ताल का भी ऐलान किया। बता दें कि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट आजाद कश्मीर के लिए अभियान का नेतृत्व करने वाला अलगाववादी संगठन है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button