आरा के श्रम प्रवर्तन अधिकारी को किया 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
आरा : बिहार के भोजपुर जिले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने आरा के श्रम प्रवर्तन अधिकारी राणा कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह रकम कन्या विवाह योजना का पैसा देने के एवज मांगी गई थी।
गिरफ्तार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी(एलईओ) राणा कुमार वैशाली जिला के गरौल प्रखंड के पदमौल गांव के निवासी हैं और वह पटना के कंकड़बाग में रहता हैं। आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी सुकांती देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए 50,000 रुपए की सरकारी अनुदान के लिये आवेदन दिया था।
रुपए देने के एवज में श्रम विभाग के पदाधिकारी राणा कुमार ने उनसे 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसके बाद सुकांती देवी ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम को थी। टीम ने इसकी जांच की तो यह मामला सही पाया गया। फिर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बीते सोमवार को आरा के बाबू बाजार में श्रम संसाधन कार्यालय में श्रम विभाग में छापेमारी की और श्रम प्रवर्तन अधिकारी को 10,000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
(जी.एन.एस)