भेल भोपाल यूनिट साल 2022 : नए ईडी के आते ही महज तीन माह में उत्पादन बढ़कर दोगुना हो गया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट में बीते साल 2022 में दिल्ली कॉरपोरेट ने उत्पादन में तेजी लाने एक तेज तर्रार ईडी देकर सबको खुश कर दिया । इसकी तारीफ भेल कर्मचारियों भी करते नहीं थकते । ईडी ने आते ही न केवल अनुशासन का पाठ पढ़ाया बल्कि कारखाने में लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन और जन्मदिन के आयोजनों पर भी विराम लगा दिया।
नतीजा साफ है कि इसके चलते महज तीन माह में उत्पादन बढ़कर दोगुना हो गया । इस यूनिट में पिछले 6 माह में जो उत्पादन 963 करोड़ हुआ था वह तीन माह में यानि 31 दिसंबर 2022 तक बढ़कर 1800 करोड़ से ज्यादा हो गया । अब उम्मींद यह की जा रही है कि अगले तीन माह में यह उत्पादन बढ़कर 2700 से 3000 करोड़ तक पहुंच सकता है । यही नहीं कैश कलेक् शन भी अब तक 1900 करोड़ से कम नहीं आंका जा रहा है । साफ जाहिर है कि जब यूनिट का परफारमेंंस बेहतर रहेगा तो अगले वित्तीय वर्ष में इसका लाभ कर्मचारी-अधिकारियों को भी मिलेगा ।
एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जाये तो बीएचईएल उद्योग नगरी ए-सेक्टर, गोविंदपुरा में 25 एकड़ भूमि पर 5 मेंगावॉट पॉवर का सोलर प्लांट बनकर तैयार खड़ा है सिर्फ इसे उद्घाटन का इंतजार है । इससे प्रतिवर्ष करीब 79 लाख किलोवॉट बिजली पैदा की जाएगी। इस प्लांट में लगने वाले सभी उपकरण/सोलर मॉड्यूल बीएचईएल द्वारा ही बनाए गए हैं। यह सोलर प्लांट करीब 22 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इससे पैदा होने वाली बिजली से बीएचईएल को प्रतिवर्ष करीब पांच करोड़ रुपए की बचत होगी। यह सोलर प्लांट पूरी तरह बनकर तैयार है। इस माह उद्घाटन की उम्मीद की जा रही है।
इधर एनपीसीआईएल के 700 एम डब्ल्यू गोरखपुर हरियाणा अनु विद्युत परियोजना (जीएचएवीपी) के लिए बीएचईएल, भोपाल में हीट एक्सचेंजर ग्रुप द्वारा पहली बार इस न्यूक्लियर पावर प्लांट के प्राइमरी साइड के लिए 4 मॉडरेटर और 22 नग हीट एक्सचेंजर्स का निर्माण किया जा रहा है । बीएचईएल को एनटीपीसी लिमिटेड से ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) आधार पर 2&660 मेगावाट तालचर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज- की स्थापना के लिए एक प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है।
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित हुए इंटरनेशनल क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में 20 से अधिक देशों ने भाग लिया जिसमें बीएचईएल, भोपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए न्यू टीआरएम ब्लॉक में कार्यरत क्वालिटी सर्किल टीम 677 ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रथम पुरुस्कार गोल्ड अवार्ड प्राप्त करने में सफलता हासिल की। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने रिकॉर्ड संख्या में व्यवसाय उत्कृष्टता के प्रतिष्ठित सीआईआई-एक्जिम बैंक पुरस्कार जीतकर अपने गुणवत्ता सर्वप्रथम अभियान के अंतर्गत व्यवसाय उत्कृष्टता की यात्रा में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।
भेल को ई-लोकोमोटिव्स मशीनरी एंड प्लांट सॉल्यूशंस में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने के लिए प्रतिष्ठित अर्बन इंफ्रा बिजनेस लीडरशिप अवार्ड 2022 से पुरस्कृत किया गया है। आज परिवहन, न्यूक्लियर सहित अधोसंरचना के विभिन्न क्षेत्रों में असीम संभावनाएं हैं और हमें इसका लाभ उठाना है । डॉ. नलिन सिंघल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएचईएल ने भोपाल प्रवास के दौरान गोविंदपुरा ए-सेक्टर में निर्माणाधीन 5 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का अवलोकन किया और वहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सोलर प्लांट की प्रगति पर चर्चा की ।
भेल ने सुमितोमो एसएचआई एफडब्ल्यू, फिनलैंड (एसएफडब्ल्यू) के साथ एक दीर्घकालिक प्रौद्योगिकी लाइसेंस समझौता किया है । इस लाइसेंस समझौते के तहत सब क्रिटिकल एवं सुपरक्रिटिकल सर्कुलेटिंग फ्लुइडाइज्ड बेड कम्बशन (सीएफबीसी) बॉयलर की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, स्थापना, कमीशनिंग तथा बिक्री भारत सहित कुछ चुनिंदा देशों को छोड़कर विदेशों में भी की की जाएगी ।