मध्य प्रदेश

भोपाल को मार्च 2023 में वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की उम्मीद

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

भोपाल : देश की लेटेस्ट वंदे भारत एक्सप्रेस को भोपाल मंडल में लाने की उम्मीद में रेलवे संत हिरदाराम नगर स्टेशन के पास मेंटेनेंस और कंप्लीट केयर सेंटर बनाने की तैयारी में है। केंद्र 100 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि भोपाल मंडल को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय इंदौर-भोपाल-जबलपुर या शताब्दी एक्सप्रेस के मौजूदा रैक को बदलेगा और रैक का रखरखाव अनिवार्य होगा। संत हिरदाराम नगर स्टेशन के पास खाली पड़ी जमीन का उपयोग मेंटेनेंस और केयर सेंटर बनाने के लिए किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि मार्च 2023 में भोपाल रेल मंडल को वंदे भारत ट्रेन के दो रैक मिलने की उम्मीद है। ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेल के आने से चिंतित रेलवे बीना-इटारसी 248 किलोमीटर ट्रैक के बीच ट्रेन के ट्रायल की तैयारी तेज गति से पूरी करने का भरसक प्रयास कर रहा है।

पहले सितंबर 2022 में ट्रेन मिलने की उम्मीद थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कई बार घोषणा कर चुके थे कि जल्द ही शताब्दी की तरह लग्जरी स्तर की वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इस ट्रेन के कोच चेन्नई स्थित आईसीएफ फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि 16 कोच की रैक तैयार करने में 24 घंटे की मेहनत लगती है। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का ऐलान भी किया था। वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच की कीमत 5 करोड़ रुपये है। इसके रैक में एलएचबी तकनीक से लैस लाइटिंग से लेकर सुरक्षा संबंधी सामान फ्रांस और जापान जैसे देशों से मंगवाए जा रहे हैं। कोरोना काल में माल की आपूर्ति बंद रही, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक जल्द तैयार नहीं हो सके।

Related Articles

Back to top button