छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने रायपुर विमानतल पर की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बघेल ने आज शाम स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में शाह से मिलने तथा उन्हें मिलेट्स से तैयार उत्पाद और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित एक कलाकृति भेंट करने की तस्वीरें ट्वीट की।

मुख्यमंत्री ने तस्वीरें साझा करने के साथ ही लिखा है, ”आज स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से सौजन्य मुलाकात की एवं छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा हुई। केंद्रीय गृह मंत्री जी को छत्तीसगढ़ में मिलेट्स से बने उत्पाद और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कलाकृति भेंट की।” शाह शनिवार को राज्य के कोरबा शहर के दौरे पर थे।

शाह ने यहां के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित किया। शाह ने रैली में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान एकमात्र प्रगति महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार में वृद्धि रही है। केन्द्रीय ​गृह मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की राज्य इकाई ने कहा है कि शाह ने अपने भाषण में गलत बयानी कर छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों का अपमान किया है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button