रायपुर : छग में भाजपा की प्रचंड जीत और कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस बौखला गई है। वहीं, अब प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर में किसान द्वारा किए गए आत्महत्या पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘फिर वही दौर लौट आया है, किसानों की चीख़ का शोर लौट आया है..।’
फिर वही दौर लौट आया है
किसानों की चीख़ का शोर लौट आया है pic.twitter.com/teox1htDpf— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 16, 2023
बेटे के सिर पर सेहरा बांधने से पहले किसान ने की आत्महत्या
कुकड़ाझोर गांव के किसान ने सरकारी कर्ज की वसूली का नोटिस मिलने के बाद आत्महत्या कर ली। 9 एकड़ खेत में महज 75 बोरी धान की फसल होने से परेशान किसान हीरु का सेवन कर अपनी जान दे दी। बेटे की शादी करने की तैयारी के बीच फसल चौपट होने और कर्ज के बोझ तले किसान का सपना टूट गया। मौत के बाद परिवार पर कर्ज की अदायगी का बोझ।
किसान पर दवाब था
नारायणपुर 13 तारीख की घटना हुई। कर्ज का बोझ बहुत था, किसान के यहां काम करने के लिए कोई नहीं था, खेती किसानी के बूते अपना जीवन गुजर बसर कर रहा था। बेटा की शादी करने का दबाव भी था, खेत में धान भी नहीं हुआ, किसान भारी दबाव में था।