छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने किया दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन की प्रतिमा का अनावरण

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

रायपुर : दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन जी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि तिरगा में आज गांधी जी और दाऊ जी की मूर्ति का अनावरण करने का मौका मिला है।

दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन जी दिनभर दौरा करते थे, लेकिन कुर्ता का क्रीज खराब नहीं होता था, बहुत ही अनुशासन में रहते थे, उनकी अलग पहचान थी।

दुर्ग में बड़े-बड़े नेता हुए सबकी विशिष्ट पहचान और समानता थी, वो समय के बहुत पाबंद थे।

दाऊ जी किसानों के लिए समर्पित थे, हक के लिए लड़ाई लड़ते थे, सभी चिट्ठी को सहेज कर रखते थे।

उन्होंने कहा कि छोटे हों या बड़े दाऊ जी सभी को पहले प्रणाम करते थे, ये उनकी खूबी थी, उन्होंने एक अलग परंपरा की शुरूआत की थी।

यहां स्कूल और सिंचाई परियोजना का नामकरण हमने दाऊ जी के नाम पर किया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने चार साल में आठ मेडिकल कॉलेज खोले, डॉक्टर रहेंगे तो बेहतर इलाज भी होगा।

तारकेश्वर ने मुझे अभी धान बेचने से मिले पैसे में से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 7000 रूपए दिए, उनको धन्यवाद देता हूं।

अब नवंबर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी।

हमने गौपालकों की आय में वृद्धि करने का काम किया है, साढ़े तीन लाख परिवार उससे लाभांवित हो रहे हैं।

आय कैसे बढ़ेगा हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं। कल एक अप्रैल को मैंने नौजवानों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की शुरूआत की है। हम इनको प्रशिक्षण भी देंगे ताकि उनको रोजगार के अवसर मिल सके।

हमने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू किया है, कल से ही ये काम शुरू हुआ है। 25 मार्च को सरगांव में पोर्टल लॉन्च हुआ और एक अप्रैल से ये शुरू भी हो गया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम तिरगा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने की घोषणा की।

सरपंच की मांग पर तिरगा में विकास कार्यों के लिए 25 लाख रूपए की स्वीकृति।

Related Articles

Back to top button