छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सबसे सटीक एग्जिट पोल किया था. जानें क्या कहते हैं आंकड़े?
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सबसे सटीक एग्जिट पोल किया था. जानें क्या कहते हैं आंकड़े?
एबीपी न्यूज़: सीएम बघेल ने क्या कहा?एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और कोई भी आंकड़ा एक जैसा नहीं है. हमने 75 का लक्ष्य रखा था, हम उसके आसपास ही रहेंगे.” “
#WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।"#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/bqsr7L46Ng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा दावा
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ”एग्जिट पोल का साइज सीमित है. बीजेपी का सैंपल साइज बहुत बड़ा है… मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं सालों। मैं हर विधानसभा में गया हूं और लोगों से मिला हूं। जो बातचीत हुई है उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी…”
#WATCH दिल्ली: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "एग्जिट पोल का आकार सीमित होता है। भाजपा का सैंपल साइज बहुत बड़ा है… मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं। मैं हर विधानसभा में गया हूं और लोगों से बातचीत की है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि 3… pic.twitter.com/PR7EVERL5o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
रमन सिंह ने क्या कहा?
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी 52 से 55 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. 75 पार पहुंच चुकी कांग्रेस कहीं-कहीं 40 पर सिमटती जा रही है. लेकिन नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी.
टीएस सिंह देव ने क्या कहा?
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर एबीपी न्यूज से बात की. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस साठ सीटों के करीब रहेगी. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें जो भी देगी वह स्वीकार करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि नये मतदाता कई तरह के नये प्रभाव में आते हैं. ये सोशल मीडिया का जमाना है. सरकार बनी तो आलाकमान का फैसला स्वीकार होगा.
ABP Cvoter CG Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ का फाइल आंकड़ा
स्रोत- सी वोटर
छत्तीसगढ़
कुल सीट- 90
बीजेपी-41%
कांग्रेस-43%
अन्य-16%
सीट
बीजेपी-36-48
कांग्रेस-41-53
अन्य -0-4