बड़ी कामयाबी : 2 शातिर अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मारफीन व स्मैक बरामद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस टीम ने 2 शातिर अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा मारफीन व स्मैक बरामद किया। पुलिस लाइंस सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कि पुलिस टीम को सबसे कामयाबी मिली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्य, अतिरिक्त निरीक्षक देवी चरण गुप्ता, उपनिरिक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह, अमरनाथ राय, हेड कान्सटेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह व कान्सटेबल राम सिंह, फहीम अहमद, प्रशान्त गौरव, सुरेन्द्र पटेल, महिला कान्सटेबल अंजली ने बीते शुक्रवार को 23 किलो 100 ग्राम नाजायज मारफीन/स्मैक के साथ शातिर जी0पी0 सिंह पुत्र साहब लाल निवासी रसूलपुर थाना जैदपुर को हैदरगढ़ अंडर पास से और शनाउल्ला पुत्र अताउर्रहमान निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर को टिकरा मुर्तजा से गिरफ्तार किया है। मार्फिन व स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 23 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर नवीन सिंह के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।पुलिस पूछताछ से प्रकाश में आया कि पकड़े गये अभियुक्तगण का अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का एक संगठित गिरोह है। अभियुक्त जीपी सिंह व शनाउल्ला उपरोक्त द्वारा बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच व आस पास के जनपदों के साथ-साथ अन्य प्रान्तों जैसे दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश और भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी अवैध मादक पादर्थ की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही थी। शनाउल्ला के कब्जे से कुल 23.1 किलो मारफीन/स्मैक टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण मारफीन तस्करी हेतु बड़े पैमाने पर थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत अलीम साधु पुत्र उमर, मारूफ पुत्र यामीन व मो0 कैफ पुत्र अलीम साधू निवासीगण टिकरा मुर्तजा से क्रय करते थे। इन लोगो का मारफीन का बड़ा कारोबार है जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए मारफीन के क्रय-विक्रय का कारोबार करते हैं। पुलिस अध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त इण्टरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त किये है। अभियुक्तगणों के मोबाइल तथा पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है।