बिहारमुख्य समाचार
Trending

Bihar Accident News: नदी में नहाने गये पांच बच्चे डूबे, तीन की मौत, दो को सकुशल बचाया गया..

Bihar Accident News: बिहार के समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई...

बिहार,Bihar Accident News:  बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. (Bihar Accident News)यहां कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो पूरे गांव में हंगामा मच गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार देर शाम तक लापता बच्चों के शवों की तलाश करती रही, जिसके बाद तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए.बाद में पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत बच्चों की पहचान हरपुर सिंघिया वार्ड 8 के टुनटुन राम के बेटे शिवम कुमार (15 वर्ष), रानी टोल वार्ड नंबर 3 निवासी सर्वेश कुमार राय के बेटे आशकंद राज (11 वर्ष), और उमेश राम के बेटे विक्की कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है।

एसएचओ ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर करपुरीग्राम एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया, ‘5 बच्चों के बूढ़ी गंडक नदी में डूबने की सूचना मिली। 2 बच्चों को स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया। SDRF की मदद से 3 बच्चों के शव नदी से बरामद हुए हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।’

कैसे हुई ये घटना

गर्मी के कहर के चलते 8 बच्चों ने नदी में स्नान करने का फैसला किया। सभी नदी में जब नहाने लगे तो एक बच्चा डूबने लगा। ये देख दोनों बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की। इस दौरान तीनों साथी डूब गए। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों ने हल्ला मचा दिया और स्थानीय लोगों को जानकारी दी। इस घटना के बाद गांव में हाहाकार मच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button