Bihar Accident News: गंगा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत, कार्यक्रम में शामिल होने आये थे
Bihar Accident News: बिहार के बेगुसराय से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां गंगा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग..
बिहार, Bihar Accident News: बिहार के बेगुसराय से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां गंगा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग मुंडन संस्कार में भाग लेने सिमरिया गंगा घाट गये थे. इसी दौरान नहाते समय ये लोग डूब गये और इनकी मौत हो गयी. पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र का है.बताया जा रहा है कि बरौनी निवासी राजू कुमार के घर मुंडन संस्कार होने वाला था और उसी मुंडन में शामिल होने के लिए सभी लोग चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा नदी के तट पर पहुंचे थे. यहां परिवार के लोगों ने मुंडन संस्कार की रस्म शुरू की और इस संस्कार में शामिल होने वाले युवक नहाने के लिए नदी पर चले गए. नहाते-नहाते ये लोग आगे बढ़ गए जिसके बाद ये सभी गहरे पानी में डूब गए. उनके डूबने की खबर मिलते ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
(Bihar Accident News) सभी लोग मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने आये थे
मृतकों की पहचान सोनू कुमार के 21 वर्षीय बेटे रोहित कुमार, 17 वर्षीय बेटे बाबू साहेब, अधिक शाह के 18 वर्षीय बेटे अजय कुमार, प्रकाश मिश्रा के 17 वर्षीय बेटे के रूप में की गई है. -एक वर्षीय पुत्र ओम मिश्रा, चंदन राम का 20 वर्षीय पुत्र कर्तव्य कुमार। सभी मृतक फुलवरिया थाना क्षेत्र के वार्ड 03 के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी मृतकों को बचा लिया।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना में दो भाइयों की मौत हो गयी है. दो भाइयों में सबसे छोटे मोहित कुमार ने बताया कि हम लोग राजू कुमार के घर में किराये पर रहते हैं और मकान मालिक के घर पर मुंडन संस्कार था जिसमें भाग लेने के लिए हम सभी आये थे. इस घटना में मेरे दो भाइयों की मौत हो गयी है. घटना के संबंध में चकिया थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंगा घाट के पास कुछ युवकों की डूबने से मौत हो गयी है. मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी को बचाया गया।