इंडिया न्यूज़जम्मू कश्मीरदिल्ली
श्रीनगर में जन्मा अहमद अहंगेर आतंकवादी घोषित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : सरकार ने अहमद अहंगेर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी को आतंकवादी घोषित किया है। श्रीनगर में जन्मा यह आतंकवादी इस समय अफगानिस्तान में है। पिछले दो दशक से इस आतंकवादी की जम्मू-कश्मीर में तलाश है तथा इसके अलकायदा और अन्य वैश्विक आतंकी गुटों से संबंध हैं। अबू उस्मान अल कश्मीरी भारत में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियां फिर शुरू करने की योजना बना रहा है। सरकार ने उसे अवैध गतिविधि रोकथाम कानून 1967 के अंतर्गत आतंकवादी घोषित किया है।