BMW, ज्वेलरी और दहेज नहीं मिलने पर बॉयफ्रेंड ने तोड़ी शादी,महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड
केरल में दहेज की डिमांड नहीं पूरा करने पर ससुवालों की तरफ से शादी तोड़ने से आहत होकर एक 26 वर्षीय डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया
केरल : केरल से एक दहेज को लेकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के तिरुवनंतपुरम में दहेज की मांग पूरा न करने को लेकर ससुराल वालों की तरफ से शादी से इनकार करने से परेशान एक 26 साल की डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया। मंगलवार यानी 5 दिसंबर को किराए के घर से युवती की लाश बरामद की गई है। दरअसल, तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में पीजी की छात्रा शहाना एक डॉक्टर से प्यार करती थीं और उससे शादी करने वाली थीं, लेकिन प्रेमी के घर वालों ने बीएमडब्ल्यू कार, जमीन, और दहेज की डिमांड को नहीं पूरा करने पर शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली।
आरोपी गिरफ्तार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
इस मामले में मेडिकल कॉलेज पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर बुधवार रात को आरोपी डॉ रुवैस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसके अलावा केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग को जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
सुसाइड नोट में ये लिखकर की आत्महत्या
डॉ शहाना के पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी, वो अपनी मां और दो भाई – बहनों के साथ रहती थीं। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था, ‘सबको केवल पैसे चाहिए। ’
काफी समय से डिप्रेशन में थीं डॉक्टर शहाना
बता दें कि डॉ. शहाना के घर वालों और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि वो शादी टूटने के बाद से काफी डिप्रेशन में थीं, जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया। उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।