इंडिया न्यूज़बिहार

बिहार में आज से की जाएगी जातीय जनगणना

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

पटना : बिहार में आज यानी शनिवार से जातीय जनगणना शुरू हो गई है। जातीय गणना 2 चरणों में की जाएगी। पहले चरण में मकान की गिनती की जा रही है और दूसरे चरण में जाति गणना होगी। इस जाति आधारित गणना के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। वहीं पहले चरण की गणना 7 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगी और दूसरे चरण की गणना 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। पहले चरण में प्रगणक आंवटित वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर परिवार के मुखिया या अन्य सदस्यों से जानकारी लेकर उसे चार्ज रजिस्टर में अंकित करेंगे। सबसे पहले मकानों का सूचीकरण किया जाएगा।

इसके बाद नजरी नक्शा बनाया जाएगा, फिर चार्ज रजिस्टर तैयार किया जाएगा। प्रत्येक परिवार में सदस्यों की संख्या, भवन संख्या, मकान संख्या, परिवार के मुखिया का नाम, उनकी उम्र, उनका कार्य, उनकी शिक्षा, दिव्यांगता, परिवार का क्रम संख्या आदि की जानकारी लेकर ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक परिवार में सदस्यों की संख्या, उनकी उम्र, उनका कार्य, उनकी शिक्षा, दिव्यांगता आदि की जानकारी लेकर ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद प्रगणक गणना के दौरान डिजिटल रिपोर्ट भी तैयार करेंगे और फिर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर करवाएं जाएंगे।

वहीं दूसरे चरण में जाति और आर्थिक गणना होगी। इसमें शिक्षा का स्तर, नौकरी, गाड़ी (कैटगरी), मोबाइल, आय के अन्य स्त्रोत, किसी काम में दक्षता, परिवार में कितने सदस्य काम करने वाले है, मूल जाति, उप जाति, उप की उपजाति आदि की जानकारी ली जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई गई है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button