CG Naxali Surrender News: 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, हत्या, मुठभेड़ समेत कई घटनाओं में था शामिल
CG Naxali Surrender News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली के आत्मसमर्पण की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नक्सली...
धमतरी,CG Naxali Surrender News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली के आत्मसमर्पण की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि नक्सली के खिलाफ 6 मामलों में अपराध दर्ज किया गया है. नक्सली ने धमतरी एसपी के सामने सरेंडर किया है. एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली पर हत्या, मुठभेड़ और आईडी लगाने जैसे मामले दर्ज हैं.
CG Naxali Surrender News:आपको बता दें कि आए दिन नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ में साई सरकार बनने के बाद से सुरक्षा बलों को लगातार सफलता पर सफलता मिल रही हैआए दिन नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं तो कभी मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं. पिछले बुधवार को भी छत्तीसगढ़ के माओवादी संगठन से जुड़े एक नक्सली ने मलकानगिरी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. सरेंडर करने वाले नक्सली का नाम मुकेश खोसा बताया जा रहा है, जिस पर 2 लाख रुपये का इनाम था.
बता दें कि नक्सली मुकेश खोसा ने 2023 में माओवादी संगठन में शामिल होकर लगभग 8 महीने तक संगठन के लिए काम किया। इस दौरान वह कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा। आत्मसमर्पण के बाद राज्य सरकार ने नक्सली को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और पुनर्वास नीति के तहत अन्य लाभ प्रदान किए हैं। मलकानगिरी डीआईजी चरण सिंह मीना ने इस मामले की जानकारी दी है।