रायपुर
Trending

CG PT Teacher Bharti: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में 5 हजार पदों पर शुरू हो सकती है भर्ती प्रक्रिया! मंत्री ने अभ्यर्थियों को दिया ये बड़ा आश्वासन.

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद युवाओं में रोजगार और भर्तियों को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं. सरकार उन विभागों पर भी विचार कर रही है जिनमें लंबे समय से भर्तियां नहीं हुई हैं.

रायपुर, CG PT Teacher Bharti:  प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद युवाओं में रोजगार और भर्ती को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं. सरकार उन विभागों पर भी विचार कर रही है जिनमें लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है। हाल ही में पुलिस विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे शिक्षित बेरोजगारों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. इस संबंध में अब विभिन्न संगठन मंत्रियों से मिलकर अपनी मांगें रख रहे हैं |

इसी कड़ी में मंगलवार को शारीरिक शिक्षक (बी.पी.एड. और एम.पी.एड.) अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की. प्रदेश में व्यायाम शिक्षक के 5000 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन |

शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी हेमंत सार्वा ने बताया कि पहले रमन सरकार के दौरान

उनकी भर्ती व्यायाम शिक्षक के पद पर हुई थी. लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने घोषणा करने के बाद भी भर्ती जारी नहीं की। अब हमने स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि आगामी नई शिक्षा नीति के तहत व्यायाम शिक्षकों के 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button