Chhattisgarh High Court News: जेल में बंद आइएएस रानू साहू की जमानत याचिका छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने किया खारिज
पूर्व आईएएस रानू साहू को झटका.. कोयला घोटाला मामले में नहीं मिली जमानत, 6 महीने से ज्यादा समय से हैं जेल में
बिलासपुर,Chhattisgarh High Court News: कोयला घोटाले में संलिप्तता के आरोप में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आईएएस रानू साहू को एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. रानू साहू ने अपने वकील के माध्यम से बिलासपुर हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। पार्टी को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें राहत मिलेगी. जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की एकलपीठ ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर आज सुनवाई हुई. उनकी याचिका खारिज कर दी गई.
गौरतलब है कि रानू साहू को पिछले साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लिया था और जेल भेज दिया था
उन पर कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप था. इस गिरफ़्तारी से पहले उनकी निजी और आधिकारिक आवाज़ भी दबा दी गई थी और कथित घोटाले से जुड़े दस्तावेज़ ज़ब्त कर लिए गए थे. कोरबा कलेक्टर रहते हुए उन पर कोयला संबंधी अनियमितताओं का आरोप लगा था। गिरफ्तारी के बाद तत्कालीन भूपेश सरकार ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था. फिलहाल वह जेल में हैं |