Chhattisgarh Lok Sabha Results 2024: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले आएंगे बस्तर, कोरबा और रायगढ़ सीट के नतीजे.
Chhattisgarh Lok Sabha Results 2024: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे...
रायपुर, Chhattisgarh Lok Sabha Results 2024: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए (Chhattisgarh Lok Sabha Results 2024) चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले 11 जिला मुख्यालयों में डाक मतपत्रों की गणना हो रही है और इसके बाद ईवीएम से मतगणना होगी। इसके अलावा 22 जिलों में सुबह 8 बजे से ही ईवीएम से काउंटिंग शुरू हो गई है। सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांकेर, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर आज नतीजे सामने आ जाएंगे। यहां पढ़िए मतगणना से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स…
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Live: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती 8 बजे से हुई शुरू
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। जिसमें 11 जिलों में मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना हो रही है। वहीं 22 जिला मुख्यालयों में ईवीएम से गणना शुरू हो गई है।
CG Election Result Live: सरगुजा संसदीय सीट के लिए मतगणना
अंबिकापुर जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम को राजनीतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया। सुरक्षा और सावधानी के साथ डाक मतपत्रों को मतगणना के लिए मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज लाया गया। डाक मतपत्र की गणना के लिए अलग मतगणना हाल बनाया गया है। जहां छह टेबल पोस्टल बैलेट और आठ टेबल ईटीपीबी की प्री काउंटिंग के लिए लगाए गए हैं।
Rajnandgaon Lok Sabha Election Result 2024: राजनांदगांव में भूपेश बघेल और संतोष पांडेय के बीच मुकाबला
39 दिनों की प्रतीक्षा के बाद राजनांदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 15 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होने जा रहा है। भाजपा से वर्तमान सांसद संतोष पांडेय व कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच ही मुख्य मुकाबला रहा है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी, जो शाम तक चलेगी, लेकिन हमारा 18वां सांसद कौन होगा, रूझानों से यह दोपहर तक ही लगभग तय हो जाएगा। लोकसभा चुनाव में कुल 14 लाख 46 हजार 247 ने मतदाताओं ने मतदान किया है।
Bastar Election Result 2024: बस्तर से लखमा या महेश में कौन चढ़ेगा संसद की सीढ़ी, आज होगा तय
बस्तर संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होकर कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के महेश कश्यप में कौन संसद की सीढ़ी चढ़ेगा इसका निर्णय आज जाएगा। एक दिन पहले सोमवार शाम को ही दोनों प्रत्याशी जगदलपुर पहुंच गए हैं। बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। चुनाव लड़ने वाले 11 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय लोकसभा क्षेत्र के 68.29 फीसद मतदाता इवीएम में कैद हैं। 11 प्रत्याशियों में मुख्य मुकाबला कवासी लखमा और महेश कश्यप के बीच माना जा रहा है।
CG Election Result Live: जगदलपुर में रिजल्ट दिखाने के लिए लगाए गए एलईडी स्क्रीन
जगदलपुर के सिराहासार चौक, मिताली एवं सिटी कोतवाली में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित करने की व्यवस्था है। एक साथ सुबह आठ बजे विधानसभावार मतगणना प्रारंभ होगी। बस्तर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। लगभग पांच सौ कर्मचारी-अधिकारी मतगणना कार्य संपन्न करेंगे।
CG Bilaspur Chunav Result 2024: लोक सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी
CG Bilaspur Chunav Result 2024: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह ने निरीक्षण किया। भीषण गर्मी को ध्यान रखते हुए स्थल पर एसी, कूलर, ठंडे पानी सहित यथासंभव तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। सुबह आठ बजे सबसे पहले पोस्टल मतों की गणना शुरू होगी।
Bastar Election Result 2024: बस्तर लोकसभा सीट पर मतगणना के लिए पहुंचे अधिकारी और उम्मीदवार
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में छह जिले और आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यहां सभी जिला मुख्यालयों जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव में एक साथ सुबह आठ बजे मतगणना प्रारंभ होगी। जगदलपुर में धरमपुरा स्थित आदर्श महाविद्यालय में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां अधिकारी और उम्मीदवार मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं।
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 220 प्रत्याशी थे मैदान में, आज होगा फैसला
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कुल 220 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। भाजपा ने जहां प्रदेश की 11 की 11 सीट जीतने का दावा किया है, तो वहीं कांग्रेस ने 2019 के नौ सीटों की हार को भुलाकर नया रिकार्ड कायम करने की बात कही है। 33 जिला मुख्यालयों के साथ त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी।
CG Election Result Live: भूपेश बघेल, सरोज पांडेय और ताम्रध्वज साहू की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। 11 लोकसभा सीटों में से हाइप्रोफाइल राजनांदगांव, बस्तर, कोरबा व महासमुंद सीट पर लोगों की निगाहें हैं। इन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, वहीं पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर हैं। इसी तरह बस्तर में पूर्व मंत्री व कांग्रेस के नेता कवासी लखमा के सामने भाजपा के महेश कश्यप चुनावी मैदान में हैं।
Raipur Chunav Result 2024: रायपुर में मतगणना केंद्र पर गर्मी से बचाने के लिए लगाए गए मिस्ट शावर
रायपुर में गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल में व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मिस्ट शावर लगाए हैं, जिनसे हवा के साथ पानी की ठंडी बौछारें भी पड़ेंगी। इससे ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मतगणना केंद्र परिसर में जगह-जगह ठंडे पानी, ओआरएस घोल की व्यवस्था है और अंदर कूलर, वर्टिकल एसी की व्यवस्था है। वहीं अधिकारी-कर्मचारियों को लू से बचाने के लिए गमछे भी बांटे गए हैं।
CG Election Result Live: स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र लाए जाएंगे पोस्टल बैलेट
CG Election Result Live: सबसे पहले पोस्टल बैलेट जिला कार्यालय के कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल ले जाया जाएगा। प्रत्याशी व उनके एजेंट वाहन की इस्कार्टिंग करेंगे। आठ बजे से पोस्टल मतों की गणना शुरू हो जाएगी। आठ बजे के पहले तक प्राप्त डाक मतपत्र गणना में शामिल किए जाएंगे। 8:30 बजे से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी।
Raipur Chunav Result 2024: रायपुर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों की गिनती
Raipur Chunav Result 2024: रायपुर जिले की सातों विधानसभा धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, आरंग, अभनपुर की और पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। काउंटिंग के लिए आठ हाल हैं, जिनमें 108 टेबल लगाई गई हैं। धरसींवा की 19 राउंड में, रायपुर ग्रामीण की 23 राउंड, रायपुर पश्चिम की 20 राउंड, रायपुर उत्तर की 15 राउंड, रायपुर दक्षिण की 19 राउंड, आरंग की 18 राउंड, अभनपुर की 18 राउंड और पोस्टल बैलेट की एक राउंड में मतगणना होगी।
Chhattisgarh Election Live Counting: मतगणना के दौरान भाजपा-कांग्रेस नेता रखेंगे कड़ी निगरानी
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने मतगणना के नतीजों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ मतगणना संबंधी सभी घटनाक्रम पर ध्यान रखने के लिए रायुपर में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और जिला कार्यालयों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उधर कांग्रेस ने भी इसके लिए तैयारी की है, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता डा. चरणदास महंत ने मतगणना अभिकर्ताओं को चौकस रहने और ईमानदारी से काम करने की सलाह दी है।
Raipur Chunav Result 2024: चार काउंटिग आब्जर्वर पहुंचे रायपुर, आम लोग से भी मिलेंगे
Raipur Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के तहत रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्रमांक आठ के मतगणना के लिए चार काउंटिंग आब्जर्वर रायपुर पहुंचे गए हैं। लोकसभा निर्वाचन (विधानसभा क्रमांक 50-रायपुर सिटी उत्तर, 51-रायपुर सिटी दक्षिण, 52 आरंग) के लिए आईएएस 2009 के रोहनचंद ठाकुर को काउंटिग आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। सिविल लाइंस स्थित न्यू सर्किट हाउस में 304 नंबर के कमरे में उपलब्ध रहेंगे।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Live: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर 2000 के बाद वापसी नहीं कर सकी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में आठ सीटें अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, बिलाईगढ़ और कसडोल हैं। इस सीट पर शुरुआती दौर में 1971 तक कांग्रेस का कब्जा था। 1977 में इंदिरा विरोधी लहर में इस सीट पर बीएलडी ने जीत दर्ज की। 1980 और 1984 के चुनाव में फिर से इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया। 1989 के चुनाव में भाजपा के दिलीप सिंह जूदेव ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद हुए चुनाव में कभी कांग्रेस और कभी भाजपा ने जीत दर्ज की। लेकिन 2000 में अलग राज्य बनने के बाद इस सीट पर कभी कांग्रेस वापसी नहीं कर सकी है।
Bilaspur Lok Sabha Election Result 2024: आज मिलेगा हमर बिलासपुर को नया सांसद
Bilaspur Lok Sabha Election Result 2024: बिलासपुर लोकसभा सीट के कोनी इंजीनियरिंग कालेज स्थित मतगणना स्थल वोटों की गिनती के लिए पूरी तरह तैयार है। मंगलवार किसके लिए शुभ फलदायी होता है यह भी देखने वाली बात होगी। राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्योदय का दिन है।
Chhattisgarh Election Live Counting: एससी वर्ग के लिए आरक्षित एकमात्र सीट जांजगीर-चांपा पर सबकी नजरें
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर सभी की नजरें टिकीं हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र पिछले 20 वर्षों से भाजपा के सांसद हैं। यहां पर भाजपा की कमलेश जांगड़े और कांग्रेस के पूर्व मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया के बीच मुकाबला है। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान हुआ था। यहां पर 63.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
CG Election Result Live: सहायक रिटर्निंग अधिकारी करेंगे हर चरण के परिणाम की घोषणा
CG Election Result Live: छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक चरण के परिणाम की घोषणा संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी करेंगे। मतगणना पर्यवेक्षक ईवीएम के कंट्रोल यूनिट पर परिणाम वाले बटन को दबाने के समय सभी अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ता को कंट्रोल यूनिट का डिस्प्ले पैनल दिखाएंगे। राउंडवार परिणाम की जानकारी वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी प्राप्त किए जा सकेंगे।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Live: अनुशासनहीनता पर हाल के बाहर कर सकते हैं रिटर्निंग अधिकारी
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Live: मतदान केंद्रों पर काउंटिंग के दौरान अनुशासनहीनता पर रिटर्निंग अधिकारी किसी भी व्यक्ति को हाल के बाहर भेज सकते हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए रैंडम रूप से चयनित 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट कागज की पर्चियों का अनिवार्य सत्यापन ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के अंतिम चरण के पूरा होने के बाद किया जाएगा।
Chhattisgarh Election Live Counting: मंत्री, महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को नहीं बनाया गणना अभिकर्ता
Chhattisgarh Election Live Counting: केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक केंद्र व राज्य के मंत्री, महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि व अन्य सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं किया जा सकेगा। मतगणना एवं सारणीकरण की सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
CG Election Result Live: मतगणना केंद्र के आस-पास 100 मीटर में पैदल क्षेत्र घोषित
CG Election Result Live: छत्तीसगढ़ में सभी मतगणना केंद्र के 100 मीटर का क्षेत्र पैदल यात्री घोषित किया गया है। यहां वाहनों की अनुमति नहीं है। प्रत्याशियों, गणना एजेंटो व निर्वाचन एजेंटों को हाल में सुबह सात बजे प्रवेश दिया जाएगा। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में तीसरे स्तर पर मतगणना हाल के बाहर केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बना मतदान का रिकार्ड
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था। यहां 68.29 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसके बाद दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में 76.23 प्रतिशत और तीसरे व अंतिम चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा में 71.98 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। छत्तीसगढ़ में तीनों चरणों में कुल 72.81 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले यह 1.31 प्रतिशत अधिक रहा।
CG Election Result Live: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर 4362 कर्मचारी करेंगे गिनती
CG Election Result Live: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए कुल 4362 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निंग अधिकार और 1672 माइक्रो आब्ज़र्वर नियुक्त किए गए हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Live: छत्तीसगढ़ में 94 मतगणना हाल किए गए चिह्नित
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 live: राज्य में मतगणना के लिए कुल 94 मतगणना हाल चिह्नित किए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज,सामरी, कोंडागांव और केशकाल में दो-दो मतगणना हाल व बाकी 86 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक हाल में काउंटिंग होगी।
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 42 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने 42 पर्यवेक्षकों को नियुक्ति किया है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी, जिसके आधे घंटे बाद ईवीएम से काउंटिंग शुरू की जाएगी। बैलेट पेपर से लेकर ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल पर लाने तक एक-एक पल की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।
CG Election Result Live: छत्तीसगढ़ में बस्तर, कोरबा और रायगढ़ सीट के रिजल्ट आएंगे सबसे पहले
CG Election Result Live: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में बस्तर, कोरबा, रायगढ़ के इलेक्शन रिजल्ट सबसे पहले आएंगे। 11 सीटों पर कुल 1,720 राउंड के साथ ही वोटों की काउंटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में 2.06 करोड़ मतदाताओं में से 1.50 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया। 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान का नया रिकार्ड भी बना, जिसमें 72.81 प्रतिशत रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Live: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम 12 व अधिकतम 24 राउंड में होगी वोटों की काउंटिंग
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Live: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। अलग-अलग विधानसभा वार 12 से लेकर अधिकतम 24 राउंड तक मतगणना होगी। वहीं कुछ लोकसभा क्षेत्र में 21 टेबल भी लगाई गई है। प्रदेश में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 33 केंद्रीय बल की कंपनियों को तैनात किया गया है।
Chhattisgarh Election Live Counting: मतगणना केंद्र पर मोबाइल सहित यह चीजें ले जाना प्रतिबंधित
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से कई चीजों को ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। मतगणना केंद्र में मोबाइल, स्मार्ट वाच, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, माचिस, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट ले जाना बैन किया गया है। कंट्रोल यूनिट की जांच सीरियल नंबर के आधार पर होगी।
CG Election Result Live: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर सुबह आठ बजे गिनती शुरू होने के बाद इसका रिजल्ट प्रमु्ख शहरों में एलईडी स्क्रीन पर भी प्रदर्शित किया जाएगा। मतगणना के परिणामों को ट्रेंड्स टीवी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ के सभी बड़े शहरों में लोगों के लिए यह नया अनुभव होगा।
CG Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए जुटे 20 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी
CG Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर वोटों की काउंटिंग के लिए 20 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। 11 संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में मतगणना के लिए पृथक से काउंटिंग हाल तैयार हैं। काउंटिंग के लिए प्रत्येक टेबल के लिए एक-एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी हैं। प्रत्येक टेबल में एक एएआरओ के साथ एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायकों एवं एक माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्त किया गया है।Chhattisgarh Chunav 2024 Result LIVE: सबसे पहले 41 हजार 877 डाक मतपत्रों की गिनती
Chhattisgarh Chunav 2024 Result LIVE: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कुल 41 हजार 877 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। ईवीएम व डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालयों में ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग-रूम से निकाला जाएगा। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा के साथ काउंटिंग सेंटर में गिनती 8 बजे से शुरू हो जाएगी।
Chhattisgarh Election Live Counting: सरगुजा में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, बिलासपुर में सबसे कम
Chhattisgarh Election Live Counting: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में सरगुजा सीट पर सबसे ज्यादा 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बिलासपुर सीट पर सबसे कम 64.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्तर लोकसभा सीट पर 68.29 प्रतिशत, राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 77.42 प्रतिशत, महासमुंद लोकसभा सीट पर 75.02 प्रतिशत, कांकेर लोकसभा सीट पर 76.23 प्रतिशत, रायगढ़ लोकसभा सीट पर 78.85 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर 67.56 प्रतिशत, कोरबा लोकसभा सीट पर 75.63 प्रतिशत, दुर्ग लोकसभा सीट पर 73.68 प्रतिशत और रायपुर लोकसभा सीट पर 66.82 प्रतिशत मतदान हुआ था।