Chhattisgarh Naxal Encounter: 36 लाख के चार इनामी नक्सली ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई फायरिंग में चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
बीजापुर,Chhattisgarh Naxal Encounter: लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली लगातार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं, लेकिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. दरअसल, मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 36 लाख रुपये के चार इनामी नक्सली मारे गये. हालांकि तलाशी के बाद जवानों ने मौके से एके 47 समेत कई हथियार बरामद किये. ये मुठभेड़ गढ़चिरौली के कोलामरका के जंगलों में हुई.
दरअसल, गढ़चिरौली पुलिस को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर कोलामरका के जंगलों में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. इस पर जवानों ने नक्सलियों को घेरने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. मंगलवार की सुबह सी-60 कमांडो ने कोलामरका के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया |
मुठभेड़ में सी-60 कमांडो के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली
नक्सलियों ने खुद को घिरा पाया और जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सी-60 कमांडो जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में सी-60 कमांडो जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की और चार नक्सलियों को मार गिराया |
मुठभेड़ में नक्सली डीवीसी सदस्य वर्गीश, डीवीसी मंगतु, प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश मारे गए। ये सभी माओवादी तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य थे. मारे गए नक्सली पर 36 लाख रुपये का इनाम है. इसके अलावा जवानों ने मौके से एक एके-47, एक कार्बाइन, दो पिस्तौल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.