Chhattisgarh News: पद्मश्री सम्मान लौटाएंगे हेमचंद मांझी, वैद्यराज के खिलाफ नक्सलियों ने फेंके पर्चे, दी ये धमकी
Chhattisgarh News: नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे में पद्मश्री मांझी पर आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाते हुए उन्हें देश से बाहर...
नारायणपुर.Chhattisgarh News: अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों से लगातार मात खा रहे नक्सलियों ने रविवार देर रात (Chhattisgarh News) अबूझमाड़ इलाके में बीएसएनएल के दो मोबाइल टावरों में आग लगा दी. घटना स्थल पर नक्सलियों ने छोटेडोंगर निवासी पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी के खिलाफ पर्चे भी फेंके हैं। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात छोटेडोंगर थाने से चार किलोमीटर दूर चमेली और गौरदंड गांव में नक्सलियों ने निर्माणाधीन बीएसएनएल टावर में आग लगा दी. घटनास्थल पर कई बैनर पोस्टर भी लगाये गये हैं.
(Chhattisgarh News) नक्सलीनहीं चाहते की लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़े
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अंदरूनी गांवों के लोगों को संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीएसएनएल कंपनी के टावर लगाये जा रहे हैं. इन गांवों के लोगों को जल्द ही मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है, लेकिन नक्सलियों ने टावर में आग लगाकर विकास और आम जनता की सुविधाओं से जुड़े काम को रोकने की कोशिश की है. नक्सलीनहीं चाहते की लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़े। हालांकि घटना के बाद आस-पास के क्षेत्र में जिला पुलिस बल व इंडियन तिब्बत बार्डर फोर्स के जवानों के द्वारा सर्च की कार्रवाई की जा रही है।
पद्मश्री से नक्सली कैडर का मनोबल बढ़ाने का लक्ष्य सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. इससे क्षेत्र में नक्सली कैडर का मनोबल टूटा हुआ है. कई नक्सली सुरक्षा बलों के संपर्क में हैं और आत्मसमर्पण करना चाहते हैं. इलाके में घटते नक्सली वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए नक्सलियों ने इलाके के मशहूर पद्मश्री हेमंचद मांझी को निशाना बनाते हुए पर्चे फेंके हैं. इसके पीछे नक्सलियों की मंशा खबरों में बने रहना है.
जानिए कौन हैं हेमंचद मांझी
यहां बता दें कि पद्मश्री मांझी पांच दशक से निस्वार्थ भाव से क्षेत्र के लोगों का उपचार कर रहे हैं। कई असाध्य रोगों का उपचार वे जड़ी-बूटियों से करते हैं। जनमानस के लिए सेवा भाव को देखते हुए भारत सरकार की ओर से कुछ माह पहले ही उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।नक्सलियों ने फेंके गए पर्चे में पद्मश्री मांझी पर आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाते हुए देश से मार भगाने की बात लिखी है। इससे पहले नक्सलियों ने पद्मश्री मांझी के भतीजे कोमल मांझी की निर्मम हत्या कर दी थी। नक्सली धमकी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वैद्यराज को जिला मुख्यालय में सुरक्षा दी हुई है।पद्मश्री मांझी ने नक्सलियों के आरोप को झूठा बताते हुए कहा है कि सरकार मेरी जांच सीबीआइ व अन्य जांच एजेंसियों से करवा लें कि मैंने माइंस से राशि ली है या नहीं। यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो मैं पद्मश्री सम्मान वापस करना चाहूंगा।
अबूझमाड़ में दो माह में 47 नक्सली हुए ढेर
यहां बता दें कि सुरक्षा बल ने अबूझमाड़ में पिछले दो माह में तीन बड़े मुठभेड़ में 47 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 16 अप्रैल को कांकेर जिले के कलपर पहाड़ी पर 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके बाद 30 अप्रैल को अबूझमाड़ के टेकमेटा पहाड़ी पर दस नक्सलियों को ढेर करते हुए नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया था। 23 मई को नारायणपुर के रेकावाही में नक्सलियों के प्रशिक्षण कैंप को ध्वस्त करते हुए आठ नक्सलियों को मार गिराया था।