CM Dr. Mohan Yadav: अमरकंटक में नर्मदा पूजन आज, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जयंती महोत्सव में शामिल होंगे।
माता नर्मदा की शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव, पूरा अमरकंटक नर्मदे नर्मदे हर की गूंज से गूंज रहा है।
अनुपपुर,CM Dr. Mohan Yadav: मैकल सुता माता नर्मदा का अवतरण दिवस शुक्रवार को पवित्र नगरी अमरकंटक में आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुवार को मां नर्मदा के उद्गम स्थल मंदिर से मां नर्मदा की सुसज्जित झांकी की शोभा यात्रा के साथ तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
इससे पहले गुरुवार को धूमधाम से मां नर्मदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
अमरकंटक शहर में निकले। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अमरकंटक के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अमरकंटक में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पोड़की हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा अमरकंटक पहुंचेंगे
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सुबह 10:05 बजे भोपाल से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर डुमना एयरपोर्ट, जबलपुर पहुंचेंगे। फिर सुबह 10:45 बजे यहां से हेलीकॉप्टर रवाना होकर 11:30 बजे अनूपपुर जिले के पोड़की हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से सुबह 11:55 बजे मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक पहुंचेंगे और यहां पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मां नर्मदा मंदिर से पूजन के बाद दोपहर 1:15 बजे अमरकंटक।सर्किट हाउस पहुंचेंगे। फिर कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 02:20 बजे पोडकी हेलीपैड अमरकंटक पहुंचेंगे। और यहां से निकलकर दोपहर 03:10 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जबलपुर से हेलीकाप्टर से नर्मदापुरम पहुँचें।
ओम नमो नर्मदे माई रेवा पार्वती वल्लभ सदा शिवाय अखंड संकीर्तन शुरू
हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर में ओम नमो नर्मदा माई रेवा पार्वती वल्लभ सदा शिवाय अखंड संकीर्तन शुरू हुआ। माता नर्मदा के प्राकट्य उत्सव के अवसर पर सुबह मां नर्मदा मंदिर में विराजित माता की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया जाएगा। मां का विशेष वस्त्र और आभूषणों से शृंगार किया जाएगा। पूरे वर्ष के दौरान नर्मदा भक्तों के लिए यह एकमात्र स्थान है।ऐसे मौके आते हैं जब देवी मां पूरे दिन अपने भक्तों को दर्शन देती हैं और दरवाजे बंद नहीं होते हैं। सुबह पूजा और आरती के बाद दोपहर 12 बजे महाअभिषेक होगा। मां को चुनरी के साथ मुख्य प्रसाद हलवे का भोग लगाया जाएगा।
विशेष आरती के बाद महा भंडारा
विशेष आरती होगी फिर कन्या पूजन के साथ ही महा भंडारा आरंभ हो जाएगा।सांयकाल मां नर्मदा की महा आरती और दीपदान का कार्यक्रम मंदिर के मुख्य कुंड सहित कोटि तीर्थ कुंड एवं रामघाट पर अमरकंटक पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। अमरकंटक के सभी मंदिरों और आश्रमों में मां नर्मदा की पूजन एवं भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है। नर्मदा महोत्सव के अवसर पर अमरकंटक में हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त, परिक्रमा वासी तथा पर्यटक पहुंच चुके हैं। पूरे अमरकंटक को खास रूप से सजाया गया है जिससे यहां की रौनक देखते ही बनती है। मुख्य नर्मदा मंदिर भी अनुपम रूप से सजाया गया है। नर्मदे नर्मदे हर की गूंज से समूचा अमरकंटक गुंजायमान