मुख्य समाचारसागर
Trending

CM Mohan Yadav In Sagar: सागर में सीएम मोहन यादव करेंगे रोड शो, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद; कार्यक्रम की तैयारी में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को संभागीय मुख्यालयों का दौरा कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सागर पहुंचेंगे। वहां वे संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और अन्य विभागों के जिला अधिकारियों से जानकारी लेंगे.

सागर, CM Mohan Yadav In Sagar: डॉ. मोहन यादव हेलीपैड के गेट से जन आभार मार्च में शामिल होंगे. जन आभार यात्रा का रूट करीब डेढ़ किलोमीटर का होगा. मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा विवेकानन्द चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा एवं एमएलबी होते हुए। यह तिराहा पहुंचेगी, जहां से डॉ. यादव पीटीसी मैदान में आयोजित आभार सभा स्थल पर पहुंचेंगे।

जनआभार यात्रा के मार्ग में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जगह-जगह बुंदेली परंपरा एवं संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत किया जायेगा

लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के लिए छात्र उन्हें धन्यवाद भी देंगे. वहीं खुले में मांस और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जैन समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन धन्यवाद देंगे. दोपहर 1.10 बजे डॉ. मोहन यादव पीटीसी ग्राउंड में आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे। वे जिले के कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे |

संभागीय समीक्षा बैठक आभार सभा के बाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3 बजे से कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सागर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। सबसे पहले वे सागर संभाग में आईजी, डीआईजी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. दोपहर 3.30 बजे से डॉ. मोहन यादव विकास कार्यों को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. संभागीय समीक्षा बैठक के बाद वे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर जिले के लिए 62.03 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 10.94 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित 26.80 करोड़ रुपये के बस टर्मिनल, 13.87 करोड़ रुपये के ट्रांसपोर्ट नगर और मैकेनिक कॉम्प्लेक्स, 6 करोड़ रुपये के 20 बाल कल्याण केंद्र (आंगनवाड़ी) और 42 लाख रुपये के 2 क्षेत्रीय नागरिक केंद्र।सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. वे रुपये की लागत से 2 किमी लंबी कनारा गॉड से मनक्याई सड़क का निर्माण कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.94 करोड़ से निर्माण कराया गया। एवं लरेठी से तहरोली अब्दापुर मार्ग लम्बाई 3.10 किमी लागत 3.57 करोड़ रूपये। और नगर निगम द्वारा निर्मित 1.17 करोड़ रुपये की मीट मार्केट का उद्घाटन करेंगे. साथ ही म.प्र. वह ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित एनएच 8.26 करोड़ की रावरा से बुधना (एमडीआर) सड़क का भी उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये जाने वाले

10.94 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे. इस राशि से अनुसूचित जाति उपयोजना क्षेत्र के अंतर्गत नरयावली विकासखण्ड राहतगढ़ में 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 2 एफ, 2 जी एवं 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र। तथा 2H प्रकार के आवासीय मकानों सहित उन्नयन/निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी होगा।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्ज्वला,

पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड हितग्राही, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान सहित शासकीय विभागों की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी करेंगे। टीबी योजना |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button