रायपुर
Trending

सीएम विष्णुदेव साय कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं. साय कोई भी फैसला सोच समझकर ही लें रहे हैं

उन्होंने अपने सचिवालय में अफसरों की पदस्थापना में भी जल्दबाजी नहीं दिखाई

 रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय किसी भी फैसले में हड़बड़ी नहीं दिखा रहे हैं। साय, सोच विचार के बाद ही कोई फैसला ले रहे हैं। उन्होंने अपने सचिवालय में अफसरों की पदस्थापना में भी जल्दबाजी नहीं दिखाई, और भूपेश बघेल की टीम से ही काम कराते रहे। इससे नौकरशाही में सकारात्मक संदेश गया है, और वो मानकर चल रहे हैं कि साय सरकार किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम नहीं करेगी।

भाजपा की नीति हमेशा यही रही है कि बिना भेदभाव के सबके साथ एक समान व्यवहार किया जाये

दूसरी तरफ, वर्ष-2018 में तो भूपेश सरकार सत्ता में आई, तो ऐसी हड़बड़ी देखने को मिली थी जो कि अफसरों को चौंका रही थी। रमन सिंह के करीबी अफसरों के बंगले खाली कराने के लिए धरना प्रदर्शन तक हो रहा था। इस पर वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह कहते हैं कि भाजपा की नीति हमेशा यही रही है कि बिना भेदभाव के सबके साथ एक समान व्यवहार किया जाये ।

आज जबकि सरकारी बंगला आबंटन, और खाली करने के लिए नियम प्रक्रिया सब कुछ निर्धारित है

तेज रफ्तार-दबाव, और आक्रामक कार्यशैली की वजह से भूपेश सरकार में नौकरशाही निराश थे। दर्जनभर आईएएस तो दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे, अब माहौल बदला सा दिख रहा है, तो कई वापसी की सोच रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button