इंडिया न्यूज़गुजरात

गुजरात में सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर हुई वृद्धि, अदाणी गैस ने की एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

अहमदाबाद : गुजरात में सीएनजी की कीमतों में आग लगी हुई है। सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर हुई वृद्धि से लोग परेशान हो गए हैं। अदाणी गैस ने सीएनजी के दाम में एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। अदाणी सीएनजी की पुरानी कीमत 79.34 रुपये थी जो अब बढ़कर 80।34 रुपये हो गई है, एक बार फिर महंगाई की मार लोगों पर पड़ी है। नए साल में जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। अदाणी ने सीएनजी गैस के दाम में 1 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है, जिससे आज से वाहन चालकों को एक किलो सीएनजी गैस के लिए 80.34 रुपये चुकाने होंगे।

सीएनजी के दाम अब डीजल से सिर्फ 12 रुपये कम है। अहमदाबाद में डीजल 92.26 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि पेट्रोल 96.52 रुपये प्रति लीटर है। वहीं इस भाव वृद्धि के बाद अब सीएनजी गैस के लिए 80.34 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले 4 जनवरी को गुजरात गैस ने भी सीएनजी की कीमतों में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की थी। गुजरात गैस ने जब कीमतों में वृद्धि की थी तभी से उम्मीज जताई जा रही थी कि अब अदाणी भी कीमत बढ़ा सकती है। अक्सर गुजरात गैस और अदाणी गैस के बीच मूल्य वृद्धि की प्रतियोगिता देखी जाती है, जिसमें जनता को महंगाई का खामियाजा भुगतना पड़ता है।

कोरोना महामारी और रूस- यूक्रेन के बीच जारी युद्धि की वजह से देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। इतना ही नहीं हर गुजरते दिन के साथ महंगाई आसमान को पहुंच रही है। बेरोजगारी की यह स्थिति है कि एक पद के लिए सैंकड़ों लोग इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच दैनिक जरूरतों की चीजों के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। मोदी सरकार की ओर से महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाकर देश को राम भरोसे और व्यापारियों के हवाले कर दिया गया है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button