छत्तीसगढ़

कलेक्टर और डीएफओ ने किया क्रोकोडायल पार्क का निरीक्षण

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा और डीएफओ श्री विनय पटेल ने कोटमीसोनार में क्रोकोडायल पार्क का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां आने पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान रखने और सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधाओं के लिए आवश्यकतानुसार राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने पार्क के विस्तार और मनोरंजन के साथ सुरक्षा आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

कोटमीसोनार पार्क के संबंध में विभाग के अधिकारियों ने बताया गया कि कलेक्टर और डीएफओ के मार्गनिर्देशन में यहां फूलों के क्यारी निर्माण, बैठने के लिये कुर्सियों की संख्या में वृद्धि, महिला-पुरूष टॉयलेट, निरीक्षण पथ की गोलाई में वृद्धि, खुले एरिया में एक हजार रनिंग एरिया में चैन लिंग सुरक्षा, रेस्क्यू टीम के लिए इलेक्ट्रानिक वाहन की व्यवस्था सहित पर्यटकों के खान-पान हेतु कैंटीन की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। गर्मी के मौसम में तालाब का गहरीकरण कार्य, बीट गार्ड के लिए क्वाटर की व्यवस्था, सीढ़ी में घेरा आदि तैयार किया जाएगा। कलेक्टर ने यहां प्रतिदिन आने वाले पर्यटकों की संख्या और पार्क की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने इस पार्क को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। यहां बताया गया कि पार्क में प्रतिदिन 200 से 250 पर्यटक आते हैं। लगभग 125 एकड़ में फैले क्रोकोडायल पार्क में 342 मगरमच्छ है।

Related Articles

Back to top button