छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को किया सम्मानित

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

महासमुंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने अपने कार्यालय कक्ष में 22 उषा नेशनल पैरा एथलेटिक्स दृष्टिबाधित चैंपियनशिप 2022 एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से मान्यता एवं अनुदान प्राप्त फॉर्च्यून फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम प्रेतनडीह एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम करमापटपर में स्थित फॉर्च्यून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय खेल-कुद प्रतियोगिता में भाग लेकर एवं अनेकों पदक जीतकर महासमुंद जिले का गौरव बढ़ाया है।

उन्हांेने बताया कि 22 उषा नेशनल पैरा एथलेटिक्स दृष्टि बाधित चैम्पियनशिप 2022 प्रतियोगिता का आयोजन त्यागराज स्पोर्ट्स काॅम्पलैक्स नई दिल्ली में 12 से 16 दिसम्बर 2022 तक आयोजित किया गया था। जिसमें संस्था की कु. ईश्वरी निषाद द्वारा 200 मीटर में स्वर्ण, 400 मीटर में कांस्य एवं 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। इसी तरह लक्की यादव ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं उमाशंकर पटेल ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में क्वालिफाई किया।

इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा रायपुर में 15 एवं 16 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था। जिसमें कु. ईश्वरी निषाद ने 200, 400 एवं 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। कु. कमलेश्वरी निषाद ने 100 एवं 200 मीटर में स्वर्ण पदक, भूपेन्द्र पटेल ने 400 एवं 800 मीटर में रजत पदक तथा गोला फेक में रजत पदक प्राप्त किया। इसी तरह उमाशंकर पटेल ने 400 मीटर में कांस्य, लक्की यादव ने 100, 200 एवं 800 मीटर में स्वर्ण पदक, सुखदेव केंवट ने 200 मीटर में स्वर्ण और 400 एवं 800 मीटर में रजत पदक, निखिल यादव ने 200 मीटर में कांस्य, 400 मीटर में रजत एवं लम्बी कूद मे रजत, सुमित भोई ने 100 मीटर में रजत, ईशान भोई ने 100 एवं 400 मीटर स्वर्ण पदक, आकाश सान ने 100, 400 मीटर में रजत एवं लम्बी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

तुषार गिरी ने 400 मीटर में कास्य एवं लम्बी कूद मंे रजत, ज्योति निषाद ने 200 एवं 400 मीटर में स्वर्ण पदक, कुसुम प्रधान ने 200 मीटर में स्वर्ण, 400 मीटर में रजत, शिवानी पाण्डे ने 200 मीटर में स्वर्ण, 400 मीटर में कांस्य, नोशन पटेल ने 200 मीटर में स्वर्ण, तोरण यादव ने गोला फेक, तावा फेक एवं भाला फेक में रजत पदक इस प्रकार कुल 18 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक, कांस्य पदक 05 कुल 38 पदक प्राप्त किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के सदस्य श्री विश्वनाथ पाणिग्रही, श्रीमती रश्मि चंद्राकर, फॉर्च्यून फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री निरंजन साहू, सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं फॉर्च्यून फाउण्डेशन संस्था के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button