रच दिया इतिहास : रणजी ट्रॉफी में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले क्रिकेटर बन गए उनादकट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र की तरफ से गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। उनादकट रणजी ट्रॉफी में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इसी के साथ ही मैच में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम करते हुए कुछ छह विकेट झटके हैं। इससे पहले इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और सौराष्ट्र की तरफ से उनादकट को पहला ओवर फेंकने का मौका मिला। उनादकट ने पहली दो गेंदें खाली फेंकने के बाद तीसरी गेंद पर ध्रुव शोरी (0) के विकेट के साथ शुरूआत की और उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वैभव रावल (0) को हार्विक देसाई के हाथों कैच आउट करवाया। ओवर की पांचवीं गेंद पर उनादकट ने दिल्ली के कप्तान यश ढुल (0) को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की और इतिहास रच दिया।
उनादकट ने पहले ओवर में शानदार प्रदर्शन करने केसाथ ही इसे जारी रखा और दिल्ली की कमर तोड़ते हुए कुछ 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं सौराष्ट्र को एक सफलता चिराग जानी ने दिलाई जिसने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आयुष बडोनी (0) को जय गोहिल के हाथों कैच आउट करवाया। दिल्ली के फिलहाल 39 पर 7 विकेट गिर चुके हैं। बड़ी बात यह है कि दिल्ली के पांच बल्लेबाजों ने शून्य पर अपना विकेट गवायें। created-history-unadkat-became-the-first-cricketer-to-take-a-hat-trick-in-ranji-trophy
(जी.एन.एस)