Delhi Earthquake: दिल्ली समेत इन राज्यों में आए तेज भूकंप के झटके, हड़कंप मच गया
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए, भूकंप इतना तेज था कि लोगों को इसका झटका काफी देर तक महसूस हुआ.
नई दिल्ली, Delhi Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप इतना तेज था कि लोगों को इसका झटका काफी देर तक महसूस हुआ. दिल्ली समेत पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था |
दिल्ली से सटे नोएडा में भी भूकंप के झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में है, जो भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 थी |
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पीर पंचाल इलाके के दक्षिण में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए
भूकंप के ये झटके सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। यहां से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागते नजर आ रहे हैं।