दिल्ली सरकार भी पत्रकारों को वृद्धावस्था पेंशन स्कीम दे : दिल्ली प्रेस एक्रिडिएशन कमेटी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली: दिल्ली प्रेस एक्रिडिएशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें दिल्ली सरकार के श्रम आयुक्त एवं निदेशक सूचना एवं प्रचार निदेशक श्री आर एन शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन एवं एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता शरद शर्मा ने की। बैठक में दिल्ली सरकार में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के नए केस, रिन्यूएबल केस व पुराने केसों पर फैसले लिए गए। कमेटी के सदस्यों ने एकमत से यह भी फैसला लिया कि जिस प्रकार अधिकतर राज्यों द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को वृद्धावस्था पेंशन स्कीम दी जा रही है उसी प्रकार दिल्ली सरकार भी इस व्यवस्था को लागू करे। यह बैठक विधानसभा के मीटिंग हॉल में हुई और इस बैठक में कमेटी के लगभग 20 सदस्यों ने भाग लिया जिनमें मुख्यता वाएं से शैलेंद्र शर्मा (उज्जवल दुनिया), मोहित बख्शी,(न्यूज नेशन) ओम प्रकाश महायान (सांझा मकसद), शरद शर्मा (एनडीटीवी), दिलीप बुंदवाल (एबीपी न्यूज़), दीपक रावत (एबीपी न्यूज़), अमित पांडे (न्यूज 24), संतोष ठाकुर (नवभारत टाइम्स), आर एन शर्मा (IAS) (श्रम आयुक्त एवं सूचना निदेशक), प्रमोद शर्मा (संपादक रविवार दिल्ली), पंकज जैन (आज तक), अर्जुन जैन (सिंह की आवाज़, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड मीडिया मैन), उर्मिल बेनीवाल (सूचना अधिकारी), विपिन धूलिया (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट), एस तारीक राजा (दौर ए जदीद), बी के शुक्ला (दैनिक जागरण), मोहम्मद अनवर अली (सुब ए इंकलाब), प्रेम नाथ पांडे (दी इंडियन एक्सप्रेस), अंजली सिंह (एबीपी न्यूज़), आदि मौजूद रहे।
Delhi government should also give old age pension scheme to journalists: Delhi Press Accreditation Committee