झारखण्ड
Trending

Dhanbad Medical College Fire: धनबाद मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई

झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां आग लग गई.

धनबाद,Dhanbad Medical College Fire: झारखंड के धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां आग लग गई. मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। राहत की बात यह रही कि अफरा-तफरी के बीच मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया |

वार्डों में महिलाएं और बच्चे भर्ती थे

धनबाद मेडिकल कॉलेज में लगी आग: प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डायलिसिस सेंटर में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे आग लग गयी और देखते ही देखते धुआं फैल गया. कई वार्डों को. डायलिसिस सेंटर के पास गायनी वार्ड में 15 से 20 महिलाएं भर्ती थीं, जबकि नियो नेटल केयर यूनिट और एनआईसीयू व एसएनसीयू में दो दर्जन बच्चे भर्ती थे. भगदड़ के बीच परिजन उसे बाहर निकालने में सफल रहे। कई मरीजों को ग्रिल तोड़कर बाहर निकाला गया.

देखते ही देखते मेडिसिन, आई एंड ईएनटी, ऑर्थोपेडिक्स और दूसरे विभागों में भी धुआं फैला

हर तरफ चीख-पुकार मच गई। मरीज और कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। हॉस्पिटल में करीब 400 मरीज भर्ती थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जवानों ने अस्पताल में तैनात कर्मियों के साथ मिलकर कई मरीजों और उनके परिजनों को बाहर निकाला। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका

सभी मरीज है सुरक्षित

अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर ज्योति रंजन प्रसाद ने कहा है कि सभी मरीज सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। एसडीएम उदय रजक और एसपी सिटी भी देर रात मौके पर पहुंचे। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button