इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी के निर्देशन में कुपोषित को किया सामग्री वितरण

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र : जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में जनपद के कोटा ग्राम पंचायत में समूह के माध्यम से बी0एम0एम0 के द्वारा सैम/मैम बच्चों को मुगफली व गुड़ का वितरण किया गया। इस दौरान समूह की महिलाओं द्वारा इन परिवारों के निगरानी हेतु एक रूप रेखा तैयार की गयी, जिसमें बच्चों के पोषण के साथ-साथ स्तन पान कराने वाली माताओं के पोषण व आजीविका गतिविधि बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया, इसी प्रकार से गुड़ व मुगफली प्रतिमाह नियमित वितरण करने का कार्य चमेली समूह (आदर्श प्रेरणा महिला ग्राम संगठन कोटा) को देकर आजीविका का सृजन भी किया गया। इस दौरान यह भी बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुपोषित बच्चों के परिवारों को निम्न सलाह दें कि वह सैम बच्चों को 10 से 15 ग्राम मूंगफली एक दिन में देना है, साथ ही एक दिन में 5 ग्राम गुड़ 4-5 बार में देना है। यह भी कोशिश की जाये पोषाहार का तरह-तरह का व्यंजन जैसे लड्डू आदि को बनाकर बच्चों को दिया जाये। कुपोषित बच्चों को दी जाने वाली सामग्री जैसे मूंगफली दाना एक किलो, सोयाबीन बरी (न्युट्रेला) एक किलो, गुड़ 500 ग्राम, एक कटोरी व एक चम्मच, एक साबुन हैण्डवाश हेतु आदि सामग्री का वितरण किया जाना है, यह सामग्री एक बच्चे के लिए 3 माह में दिया जाना है।

Related Articles

Back to top button