डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के सभी 102 निकायों से जन-कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने की अपील की
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के सभी 102 निकायों के अध्यक्षों से स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के साथ, शहरी विकास की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सशक्त उत्तराखंड के विजन 2025 को प्राप्त करने के लिए अभी से समेकित प्रयास किए जाएंगे।
डॉ. अग्रवाल ने सोमवार को भेजे गए पत्र में कहा कि गत वर्ष 2022 में शहरी विकास परिवार के समस्त निकायों के अथक प्रयासों से विभाग ने अनेक सफलताएं अर्जित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में राज्य ने छह पुरस्कार हासिल किए।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत, तीन हजार महिला स्वयं सहायता समूह एवं 80 से अधिक क्षेत्र स्तरीय संघ का गठन किया गया है, जिनके द्वारा निर्मित उत्पादों के लिए नगर आजीविका केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम स्व-निधि योजना के अंतर्गत 17,000 से अधिक वेंडर्स को 21.00 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया है।