Durg Crime News: दुर्ग में जीजा-साले की जोड़ी ने रचाया बड़ा कांड, तीन सराफा व्यापारियों से ठगे 1.11 करोड़ रुपए
Durg Crime News: आरोपी और उसके जीजा ने आभूषण बेचने के मकसद से उनसे संपर्क किया था। आरोपियों ने कहा था कि वे जितने वजन के आभूषण देंगे....
दुर्ग, Durg Crime News: पुलगांव के ऋषभ ग्रीन सिटी निवासी एक शातिर ने अपने जीजा के साथ मिलकर दुर्ग के तीन सराफा व्यापारियों से 1 करोड़ 11 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी पीड़ितों से सोने के आभूषण लेते थे और बदले में मुनाफा राशि में से बढ़िया सोना और नकदी देते थेकुछ समय तक ठीक से काम करने के बाद आरोपियों ने पीड़ितों के गहने ले लिए और हजम कर गए। जब उसने फोन किया तो वह टालने लगा। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
Durg Crime News: मामले के बारे में विस्तार से जानें
पुलिस ने बताया कि सदर बाजार दुर्ग निवासी शाहजहां अली, विजय सोनी और प्रमित धारा की शिकायत पर आरोपी ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव निवासी मनीष सोनी और उसके जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कानूनगो धीरज सोनी निलासी शीतला पारा कोंडागांव।पुलिस ने बताया कि तीनों पीड़ित सराफा कारोबारी हैं। आरोपी और उसके जीजा ने आभूषण बेचने के मकसद से उनसे संपर्क किया था। आरोपियों ने कहा था कि वे जितने वजन के आभूषण देंगे, उसके बराबर बारीक सोना और व्यापार से होने वाले मुनाफे में से कुछ रुपये देंगे।
शुरुआत में करीब एक साल तक आरोपितों ने सही तरीके से रुपये और सोना दिया। इसके बाद आरोपितों ने जेवर तो लिए लेकिन, फाइन सोना और रुपये देना बंद कर दिया। आरोपित मनीष सोनी ने पीड़ित शाहजहां अली का करीब 800 ग्राम 950 मिलीग्राम सोना कीमती करीब 50 लाख रुपये हजम कर लिया है।वहीं विजय सोनी का 537 ग्राम 40 मिलीग्राम कीमत 40 लाख रुपये और प्रामित धारा का 373 ग्राम 920 मिलीग्राम सोना कीमती 21 लाख रुपये का गबन किया है। तीनों