मुख्य समाचार
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए कोविड के 228 नए मामले
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड के 228 नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव आठ प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के दो हजार 503 लोगों का उपचार चल रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत, पिछले 24 घंटे के दौरान 46 हजार 450 कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। देश में अब तक कुल 220 करोड़ 12 लाख खुराक दी गई है।