खेल समाचार

ड्वेन कॉनवे ने जड़ दिया साल 2023 का पहला टेस्ट शतक

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

कराची : कराची के मैदान पर साल 2023 का पहला शतक आ गया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की ओर से पहले खेलते हुए पहली पारी में ड्वेन कॉनवे ने शतक जड़ दिया है। फ्लैट पिच पर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने ठोस शुरूआत की थी। ओपनर टॉम लैथम और ड्वेन कॉनवे ने पहले विकेट लिए 35 ओवरों में ही 134 रन जोड़ दिए। लैथम 100 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 71 रन बनाने में सफल रहे।

वहीं, लैथम के जोड़ीदार ड्वेन कॉनवे ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए और टीम का स्कोर 200 से ऊपर ले गए। कॉनवे ने 191 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रन बनाए। वह जब आऊट हुए तो न्यूजीलैंड 62.2 ओवर मे 234 तक पहुंच चुकी थी। उनका केन विलियमसन ने साथ दिया जोकि 36 रन बनाकर आऊट हो गए।

ड्वेन कॉनवे का यह 12वें टेस्ट में चौथा शतक है। वह 21 पारियों में 1100 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनका औसत 50 से भी ऊपर है। इसी तरह 12 वनडे में उनके नाम पर 425 रन दर्ज हैं तो 35 टी-20 में वह 1170 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), मैट हेनरी, एजाज पटेल।

पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मीर हमजा, अबरार अहमद।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button