इंडिया न्यूज़पंजाब
हरियाणा में नए साल की शुरुआत में ही लगे भूकंप के झटके
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
झज्जर : हरियाणा में नए साल की शुरुआत में ही आज सुबह 1:19 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नए साल का जश्न मना रहे लोग भूकंप के झटके आने पर सहम गए और घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई। इसका केंद्र रोहतक और झज्जर के बीच झज्जर जिले के बेरी और दुजाना के पास के क्षेत्र में रहा।
बता दें कि अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र की वेबसाइट के मुताबिक भूकंप का केंद्र झज्जर का बेरी रहा। हलचल जमीन से मात्र 5 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई, जिस कारण काफी लोगों को यह भूकंप महसूस भी हुआ। रोहतक-झज्जर से गुजर रही महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के पास अकसर भूकंप आते रहते हैं। जिन पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की भी सीधी नजर है।
(जी.एन.एस)